छठ-महिमा
छठ-महिमा
सुर
संस्कृत में छठ-महिमा, सब मुक्त कंठ से गाते हैं |
तब सविता के प्रखर प्राण को, आत्मसात् कर पाते हैं ||
शुचि, आहार-विहार नीति का, पालन इसमें होता है,
फिर श्रद्धा, विश्वास, प्रेम का, पोषण इसमें होता है,
जननीवत् वरदान प्रकृति के,सहज हमें मिल पाते हैं |
तब सविता के प्रखर प्राण को, आत्मसात् कर पाते हैं ||
प्राच्य संस्कृति में नदियाँ भी, देवी का पद पाती हैं,
उनसे निर्मल भाव जुड़े तो, जीवन को सरसाती हैं,
पावनता के लिए पर्व को, गंगा तीर मानते हैं |
तब सविता के प्रखर प्राण को, आत्मसात् कर पाते हैं ||
संध्या वंदन की गरिमा से, मनुज श्रेष्ठता पाता है,
तप
की भट्टी में तपकर वह, जीवन धन्य बनाता है,
सूर्य अर्ध्य विज्ञान समझकर, हम साधक बन जाते हैं |
तब सविता के प्रखर प्राण को आत्मसात् कर पाते हैं ||
शुचिता स्वास्थ्य समृद्धि चेतना, इनके द्वारा संभव है,
सूर्य देव के आराधन से, हम इनको विकसाते हैं |
तब सविता के प्रखर प्राण को, आत्मसात् कर पाते हैं ||
- रत्ना प्रिया
शिक्षिका (11 – 12)
उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर
चंडी ,नालंदा
Comments
Post a Comment